गोपालगंज, जून 23 -- निरीक्षण सप्ताह में एक दिन किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण कार्य भी प्रभावित न हो निरीक्षण में शिक्षक ई-शिक्षक कोष पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट अपलोड करेंगे कुचायकोट,एक संवाददाता। शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के शैक्षणिक स्तर में सुधार को लेकर सरकारी विद्यालयों का सघन अनुश्रवण किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राध्यापकों को प्रतिमाह पांच विद्यालयों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि चल रहे सेवाकालीन प्रशिक्षण की सार्थकता को परखने के लिए शिक्षकों के शिक्षण कार्य, छात्रों की सीखने की क्षमता, आधारभूत संरचना, शैक्षणिक सामग्री व कक्षा संचालन की समुचित समीक्षा की जानी चाहिए। निरीक्षण...