गोपालगंज, जून 24 -- माह के हर शनिवार गतिविधि आधारित शिक्षण का होगा आयोजन बच्चों की पोशाक, नाखून, बाल आदि की जांच शिक्षकों द्वारा की जाएगी कुचायकोट, एक संवाददाता। अब विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी विद्यालयों में कमजोर बच्चों को आगे की पंक्ति में बैठाना अनिवार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए खेलकूद, नृत्य, संगीत व पेंटिंग की कक्षा प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी। गतिविधियों का आयोजन वर्ग अनुसार अलग-अलग समय पर होगा। शनिवार को विद्यालय में पाठ्यक्रम के बजाय बच्चों की भागीदारी पर आधारित सृजनात्मक गतिविधियों, बाल संसद, खेलकूद, अभिभावक बैठक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिस महीने...