गोपालगंज, जुलाई 14 -- गोपालगंज। कमला राय कॉलेज में मंगलवार को दीक्षारंभ समारोह के साथ स्नातक प्रथम खंड में नवनामांकित छात्रों की कक्षा शुरू होगी। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एचके पांडेय ने बताया कि सत्र 2025-29 के प्रथम खंड में नामांकित छात्रों की कक्षा का शुभारंभ मंगलवार से हाोगा। कुलपति के निर्देशानुसार कक्षा का शुभारंभ दीक्षा समारोह से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. सीपी सिंह होंगे। कार्यक्रम के पहले चरण में नवनामांकित छात्रों का कॉलेज परिवार की ओर से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कॉलेज परिसर, विधि व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। सीबीसीएस कोर्स के बारे में भी विधिवत जानकारी दी जाएगी। खासकर मेजर और माइनर कोर्स की जानकारी विशेष रूप से दी जाएगी।

हिंदी हिन्द...