मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर- 2025-26 के तहत आरडी एंड डीजे कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता 28 एवं 29 नवंबर को कॉलेज के बॉयज कॉमन रूम में आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में डीएसएम कॉलेज झाझा विजेता और आरडी एंड डीजे कॉलेज उपविजेता रहा। महिला वर्ग में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि उपविजेता आरडी एंड डीजे कॉलेज रहा। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार मुख्य अतिथि रहे। मौके पर, डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बिजेंद्र कुमार, डीएसएम कॉलेज झाझा के प्राचार्य डॉ. अजफर शम्शी, क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय मांझी समेत...