गोपालगंज, जून 21 -- 21 से 35 वर्ष की महिलाओं से प्रशिक्षण के लिए मांगे गए आवेदन औरंगाबाद में दिया जाएगा प्रशिक्षण, सरकार करेगी व्यवस्था गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम उठाते हुए पिंक बस सेवा के संचालन के लिए 100 महिला चालकों को प्रशिक्षण दिलाने जा रही है। इस योजना के तहत 21 से 35 वर्ष की इच्छुक युवतियों और महिलाओं को ड्राइविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद योग्य प्रशिक्षार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम में नियोजन भी मिलेगा। इस प्रशिक्षण के लिए महिला एवं बाल विकास निगम ने इच्छुक महिलाओं से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक महिलाएं अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस (यदि हो) और मोबाइल नंबर के साथ [dpmgopalganj.wcdc@gmail.com] पर मेल भेज सकती हैं।...