हाजीपुर, जनवरी 30 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमावली के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ अलका ने की। युवाओं में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों की छात्राओं ने अपने विचार को प्रस्तुत किए। युवाओं में यातायात नियमावली की जानकारी के अभाव एवं लापरवाही से सड़क दुर्घटना में होने वाली लाखों मृत्यु का कारण जागरूकता की कमी होना प्रमुख रहा। भाषण प्रतियोगिता में जज की भूमिका में महाविद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर ...