हाजीपुर, जुलाई 5 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दिग्घी हाजीपुर में शुक्रवार को दो दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु दीक्षा आधारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्लान (एमआईपी) एवं गतिविधि आधारित कोर्स की रूपरेखा तैयार करना था। उद्घाटन डायट की प्राचार्य श्रीमती श्रुति ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचारपूर्ण, प्रभावी एवं गतिविधि आधारित शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है। ताकि जिले के सभी शिक्षक एफएलएन (फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड नुमरेसी) आधारित शिक्षण गतिविधियों से बच्चों को लाभान्वित कर सकें। कार्यशाला में डॉ. शैलजा गुप्ता एवं डॉ....