मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नोट्रेडेम एकेडमी, जमालपुर में शनिवार को कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइमरी सेक्शन की हेडमिस्ट्रेस सिस्टर सुप्रिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रेल इंजन कारखाना, जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल समारोह के मुख्य अतिथि थे। मौके पर, मुख्य अतिथि ने कहा कि, कम उम्र में बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रेरित करना उनके संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, बच्चों को केवल उचित शिक्षा की नहीं, बल्कि उचित प्रेरणा एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, ताकि वे भविष्य में क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड निरीक्षण, संगठन का झंडा फहराने और आकर्षक मार्च...