मुंगेर, दिसम्बर 15 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। 37 साल पुराना प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान, संत माइकल्स हाई स्कूल जमालपुर की ओर से रविवार को वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जेएसए मैदान में समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि आदर्श थाना जमालपुर के नए एसएचओ पंकज कुमार पासवान और विशिष्ट अतिथि संत जोसेफ चर्च, जमालपुर के फादर जयबालन एवं नोट्रेडेम एकेडमी जमालपुर की प्रिंसीपल सिस्टर मीना, रेल अधिकारी जेना, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जेआर मीना, ईस्ट कॉलोनी थाना के एसआई अनिल कुमार, जमालपुर के एएसआई निरंजन कुमार सहित अन्य थे। स्कूल प्राचार्य चंदन माइकल की अगुवाई में एसएचओ ने विद्यालय के नेहरू हाउस, बापू हाउस, शास्त्री हाउस व टैगोर हाउस का निरीक्षण किया। वहीं विद्यालय का झंडात्तोलन उपरांत मार्च पास्ट एवं शपथ समारोह का आयोजन हुआ। तथा खेलकूद मशाल को दीप प...