मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार की शाम मुंगेर नोट्रेडेम एकेडमी का वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। इस वर्ष के कार्यक्रम का थीम था दुनियां को करुणा के रंग से भर दो। इस थीम पर विद्यालय की छात्राओं ने अपनी मनमोहक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने किया। वहीं, पटना के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने 'विशिष्ट अतिथि' के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। शाम 4:30 बजे शुरू हुए भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाटिकाओं के माध्यम से करुणा, शांति और वैश्विक भाईचारे का संदेश दिया। थीम के अनुरूप, मंच को एक रंगीन कैनवास की तरह सजाया गया, जहां छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पृथ्वी को रंगों से सरा...