शामली, दिसम्बर 24 -- बुधवार को शहर कोतवाली मे पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने तृतीय चरण के छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पुलिसिंग कार्य से रूबरू कराना है। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अंग्रेजी शासनकाल से लेकर वर्तमान समय तक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दंडात्मक पुलिसिंग से आगे बढ़कर सुधारात्मक एवं सहयोगात्मक पुलिसिंग की ओर जाना विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन व धैर्य के महत्व को समझाते हुए नशे और अन्य व्यसनों से दूर रहने की अपील की। साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर देश के विकास मे...