मुंगेर, अप्रैल 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । महान स्वतंत्रता सेनानी बिहार की मिट्टी के लाल 1857 के गदर के नायक वीर कुंवर सिंह का शहादत दिवस जदयू के द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। गार्डेन बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल व प्रदेश सचिव सौरभ निधि मौजूद थे। पार्टी नेताओं ने वीर कुंवर सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत को याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज की पीढ़ी को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। 80 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने मातृभूमि को अंग्रेजों को सौंपने की जगह लड़ते-लड़ते मर जाना स्वीकार किया। जब भी भारत के वीर सपूतों को याद किया जाएगा उनमें अवश्य ही वीर कुंवर सिंह की गाथा को याद कि...