श्रीनगर, नवम्बर 22 -- लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को सरदार/150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। रैली में कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत,गढ़वाल विवि के छात्र-छात्राओं और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। एकता मार्च एनआईटी से होते हुए मुख्य बाजार, गोला पार्क तक राष्ट्र एकता के गीत गाते आगे बढ़ा। गोला बाजार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अद्भुत व्यक्तित्व, दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से भारत को एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। यह एकता मार्च उनकी राष्ट्र निष्ठा और आदर्शों को नमन करने के साथ ही देश की मज़बूत राष्ट्रीय एकता को समर्पित है। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरण...