मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बालिका जागृति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविकास, नैतिक मूल्यों की दृढ़ता तथा अपने लक्ष्य की ओर अविचल रूप से अग्रसर रहने की प्रेरणा देना रहा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेविका समिति, मेरठ प्रांत की बौद्धिक प्रमुख इंद्राणी मुखर्जी ने छात्राओं को भारत के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए वीरांगनाओं के अदम्य साहस और त्याग के उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु स्वयं को सशक्त, अनुशासित और राष्ट्रनिष्ठ बनाना चाहिए। उन्होंनें माता-पिता द्वारा बताई गई बातों को सर्वोपरि मानकर जीवन में आत्मविश्वास, आदर्शों और संस्कारों को अपनाकर भारत को पुन: विश्व ...