किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि नशा आज के समाज के लिए सिर्फ आदत नहीं, बल्कि एक ऐसी गंभीर समस्या बन चुकी है जो युवाओं के भविष्य, परिवार की स्थिरता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था तक को प्रभावित कर रही है। तंबाकू, शराब और मादक पदार्थों का बढ़ता इस्तेमाल विशेषकर किशोरों और युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गहरी चिंता का विषय है।उक्त बातें नशा मुक्त भारत अभियान की पचवीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कही। जागरूकता कार्यक्रम में इस वर्ष का थीम "नशा मुक्त राष्ट्र ,युवा शक्ति का संरक्षण" केंद्र में रहा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कृषक समुदाय के प्रतिनिधियों तथा एएनएम स्कूल की छात्राओं की उपस्थिति ने इसे सामुदायिक रूप से और अधिक प्रभावी बनाया। सिविल सर्जन न...