वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज में शिक्षकों से संवाद किया। कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता युवा पीढ़ी को ज्ञानवान बनाना है, शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे विद्यार्थियों को विषय के प्रति रुचि को बढ़ाएं जिससे उनके ज्ञान कौशल में वृद्धि हो। कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में शिक्षकों से कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि वहीं सफल शिक्षक है जो अपने विद्यार्थी को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने डीएवी के शैक्षणिक माहौल की सराहना करतते हुए कहा कि विश्वविद्यालय डीएवी के अकादमिक उन्नयन के लिए सदैव तत्पर है। प्रबंधक अजीत कुमार सिंह और कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कुलपति का स्वागत किया। स्वागत भाषण डॉ. पारुल जैन एवं संचालन डॉ. शान्...