औरैया, जून 24 -- दिबियापुर, संवाददाता।भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर नगर के औरैया रोड स्थित नारायणी मंडपम में भाजपा की जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री एवं गोष्ठी के मुख्य अतिथि देवेंद्र देव गुप्ता ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय हित के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने। वे चाहते थे कि भारत के नियम-कानून, झंडा और चुनाव प्रक्रिया कश्मीर में भी लागू हो। उस समय की सरकार कश्मीर को भारत से अलग मानती थी। धारा 370 को हटाना उनके सपने को साकार भाजपा के देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश...