अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। साइंस एण्ड सम्स क्लासेज द्वारा सोमवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में ऑनलाइन शिक्षा के लिए एसएस एप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा की महत्ता विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार एवं एसएस एप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर प्रशांत सिंघल एवं विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री द्वारा किया गया। डायरेक्टर शिप्रा माथुर ने सरकार की मिशन शक्ति योजना 5.0 के तहत अपने योगदान देने वाली छात्राओं के लिए घोषणा की कि एसएस क्लासेज द्वारा 50 छात्राओं को ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। मेयर ने कहा कि आज की जनरेशन को न सिर्फ नई सोर्स ऑफ एजूकेशन दी जाएगी, बल्कि क्लास के माध्यम से संस्कार भी मिलेंगे। संचालन अर्चना फौजदान ने किया। इस दौरान साइबर क्राइम टीम की सब इंस्पैक्टर कुसुम लता, सब इंस्पैक्टर अमित चौहान, आ...