औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में गुरुवार को डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की तरफ से इंडक्शन मीट का आयोजन हुआ l इस आयोजन में बीसीए सत्र 2025-28 बैच के छात्र-छात्राएं एवं एमसीए सत्र 2025-27 बैच के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं l कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा. सुधीर कुमार मिश्रा ने फीता काट कर की। नए सत्र में बच्चों का प्राचार्य ने स्वागत किया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय और उनके कैरियर के बारे में जानकारी दी l प्राचार्य ने बताया कि औरंगाबाद के बच्चों को औरंगाबाद में ही शिक्षा के बेहतर अवसर दिया जाएगा। कहा कि ऑफलाइन कक्षा हमेशा से ऑनलाइन कक्षा संचालन के मुकाबले अधिक प्रभावी है। डिपार्टमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन के विभाग के विभागाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने विभाग के बारे में दी। विभाग...