मुरादाबाद, फरवरी 7 -- वैदिक सत्संग का वार्षिकोत्सव हरपाल नगर गांधी पार्क में आयोजित किया गया। इसका आरंभ भूपेंद्र शास्त्री ने यज्ञ से कराया। चोटीपुरा ब्रह्मचारिणियों ने ईश भक्ति एवं देश भक्ति के गीत सुनाकर समा बांध दिया। मुख्य यजमान मीरा श्रोत्रिय, पूनम कत्याल, राजू, प्रभा नारंग रहे। चोटीपुरा से आईं आचार्य सुमेधा का सदस्यों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने वैदिक सत्संग के 43वें वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए संस्कृति एवं सभ्यता को अग्रणी रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहने पर बल दिया। कहा कि इनसे हम मातृभूमि का ऋण चुका सकते हैं। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को संस्कारिक बनाने के लिए हमें वेदों की ओर लौटना होगा। आकर्षक विज्ञापनों का बहिष्कार भी करना होगा। उन्होंने गुरुकुल की विशेषताएं भी गिनाईं। संस्था की संरक्षक एवं संचालक...