मैनपुरी, नवम्बर 8 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रप्रेरक महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्या डा. कुसुम मोहन के निर्देशन में हुआ। प्रशासनिक प्रधानाचार्य ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत मां के प्रति श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रेरणा का आधार बना और आज भी युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् के इतिहास, उसके राष्ट्रभक्ति पूर्ण संदेश तथा भारत मां की एकता...