गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से सीख लेनी चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शालीमार गार्डन स्थित विक्रम एनक्लेव में रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश के क्रांतिकारियों ने कम संसाधनों में भी मुगलों और अंग्रेजों को धूल चटाने का कार्य किया। पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम कि शुरूआत मुख्य अतिथि पंकज सिंह को स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिक चिन्ह तलवार के रूप में भेट कर की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा की महाराणा प्रताप की यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को सदैव यह याद दिलाती रहेगी कि जो अपने सम्मान की रक्षा करता है, वही इतिहास में अमर होता है। महाराणा प्रताप भारत के स्वाभिमान, आत्मबल और देश...