चाईबासा, मार्च 18 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज में रविवार को बिनोद बिहारी महतो कॉलेज (धनबाद)के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. अमरेश प्रसाद भंडारी विरल द्वारा रचित आओगे न तुम....? कविता संग्रह का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के यूनिट हेड दीपक श्रीवास्तव, टीआरएफ हेड तुलसी दास गणवीर, नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास, डीएवी स्कूल के प्राचार्य पीके भुइयां, पद्मावती शिशु मंदिर की प्राचार्या सीमा पालित, कॉलेज के सचिव पाण्डु सुरेन, शिक्षाविद् निसार अहमद ने पुस्तक का विमोचन किया।कार्यक्रम में अमरेश ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्यों पर रचित कहानियां, निबंध और कविताएं पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा देश और दुनिया में निर्भया कांड कोई नयी घटना नहीं है क्योंकि महाभारत काल के द्रौपदी चीरहरण क...