टिहरी, नवम्बर 27 -- राजकीय इंटर कॉलेज रानीचौरी में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति की ओर से नशा मुक्ति विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और उनसे नशा मुक्ति शपथ पत्र भी भरवाए गए। संस्था के अध्यक्ष एवं समाज सुधारक सुशील बहुगुणा की ओर से छात्र-छात्राओं को हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। गोष्ठी में संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर जगदीश बडोनी ने नशे के दुष्परिणामों, इसके बढ़ते प्रभाव और इससे बचाव के तरीकों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति की दिनचर्या, निर्णय क्षमता और भविष्य पर सीधा असर डालता है। विद्यार्थी जीवन में नशे से दूरी ही प्रगति का आधार है। समाज तभी सुरक्षित रह सकता है जब युवा इसका विरोध करें। नशे से बचाव जागरूकता और संकल्प के साथ ही संभव है। संस्था की ओर से उपस्थित विजय डोभ...