हरिद्वार, अप्रैल 11 -- हरिद्वार। भगवान हनुमान की जयंती पर श्री परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव जैसे पावन पर्व समाज को एकजुट करने और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का कार्य करते हैं। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को धर्म, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर पार्षद हिमांशु गुप्ता, पंडित अधीर कौशिक, रोहित शर्मा, कुलदीप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, राधे भैया, मनोज ठाकुर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, संत-महात्मा और श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगरवासियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और शोभायात्रा को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...