पटना, नवम्बर 16 -- युवा पीढ़ी की स्थिरता और सतत विकास की शिक्षा देने से शहरीकरण बेहतर होगा। शहरी फैलाव को रोक सेटेलाइट टाउन को विकसित करने की जरूरत है। एनआईटी पटना में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन वक्ताओं के संबोधन से यह निष्कर्ष निकला। आर्किटेक्चर और प्लानिंग विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का विषय अर्बन रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबल आर्किटेक्चर था। सम्मेलन के समापन समारोह में रविवार को एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. पीके जैन, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर विजयवाड़ा की प्रो. विजयालक्ष्मी और सीईपीटी विवि अहमदाबाद के प्रो. सेजल पटेल मौजूद थे। मुख्य अतिथि विजय लक्ष्मी ने कहा कि युवा पेशेवरों और विद्यार्थियों को सतत विकास की शिक्षा देने की आवययकता पर बल देने की जरूरत है। उन्होंने प्रारंभ...