दुमका, अगस्त 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। आयो आयदरी संस्था की ओर से आत्मा प्रशिक्षण केंद्र में युवा परिवर्तन कर्ताओं / चेंज मेकर को समान विचारधारा वाले नेटवर्क से जोड़ने के लिए एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव मुन्नी हेंब्रम, प्रशिक्षक दयानंद पांडे तथा परियोजना संभाव्यक जयप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। वहीं किशोरियों और युवा को संबंध करते हुए संस्था के सचिव मुन्नी हेंब्रम ने कहा कि आयो आयदरी संस्था का उद्देश्य युवा परिवर्तन कर्ताओं को समान विचारधारा वाले नेटवर्क से जोड़ना है, जिससे वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...