रामपुर, दिसम्बर 12 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें 14 दिसंबर को मूढ़ापांडे में होने वाले युवा परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में हाल में हुई घटनाओं पर रोक लगाई जाए और अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश अध्यक्ष अजय राठौर, अजय सिंह कठेरिया, अनित कुमार सिंह, अजब सिंह चौहान, अरविंद राठौर, अनिकेत सिंह, विशाल सिंह, कुलदीप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...