रामपुर, जनवरी 15 -- बुधवार को नगर स्थित एक इंटर काॅलेज में एबीवीपी की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें युवा पखवाड़ा पर चर्चा की गई। दो जिलों के संगठन मंत्री गौरव यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नगर मंत्री वरुण बरनवाल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करते हैं। नगर मंत्री ने कहा कि युवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं को वैचारिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राजेश चौहान, नगर अध्यक्ष शिवम चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...