देहरादून, दिसम्बर 18 -- 'सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। हमारी सरकार ने सीएम स्वरोजगार योजना इसी उद्देश्य के साथ शुरू की है। इससे पलायन रोकने और रिसर्व माइग्रेशन में मदद मिली है। यह बातें बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी जारी करने के मौके पर कहीं। सीएम धामी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी के कुल 33.22 करोड़ रुपये ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किए। सीएम ने कहा कि स्वरोजगार योजना के माध्यम से हमारा संकल्प 'आत्मनिर्भर उत्तराखंड' का निर्माण करना है। इस योजना के प्रमुख लाभार्थी कोविडकाल में लौटे प्रवासी, युवा उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्पी और शिक्षित बेरोजगार हैं। योजना के तहत ...