दुमका, दिसम्बर 27 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट स्थित एचपी गैस गोदाम परिसर में शुक्रवार को युवा नेता सह समाजसेवी मनोज कुमार मंडल के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान समाजसेवी द्वारा प्रखंड के सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र, उपहार व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व समाजसेवी ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि पत्रकार समाज का एक आईना होता है। जो सही खबरों को समाज को दिखाने का काम करता है। लेकिन इन लोगों को वो सम्मान नहीं मिल पाता है, जिसके ये हकदार हैं। इसलिए मेरे मन में यह विचार आया कि क्यों नहीं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को साल के अंतिम महीने में सम्मानित कर पत्रकारों के होंसले को बढ़ाया जाए। वहीं ग्राम प्रधान उदय कुमार...