पलामू, मई 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस नेता प्रशांत किशोर ने बुधवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के निर्वाचन क्षेत्र छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास का लक्ष्य हासिल किया जाए, इस दिशा में लगातार लगातार मंथन किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया आदि निर्माण के लिए पहल की जा रही है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका प्रयास है कि छतरपुर विस क्षेत्र के गांव व पंचायत का लगातार भ्रमण कर समस्याओं को सूचीबद्ध करने और उसका निराकरण के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री के समक्ष रखने का है। सिरमा मुखिया राकेश दुबे ने कहा के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पुत्र प्रशांत किशोर का क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास प्रेरणा देने वा...