गढ़वा, नवम्बर 24 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय प्लस टू स्कूल मैदान में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, अलखनाथ पांडेय, रघुराज पांडेय और भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से भारत माता व सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद प्लस टू उच्च विद्यालय व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति और पारंपरिक गीत प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर सांसद ने कहा कि एकता मार्च का उद्देश्य सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृतियों को जन जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 550 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एक...