पलामू, सितम्बर 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। बिश्रामपुर के रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के सभागार में शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन राष्ट्रीय जनजाति आयोग व रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर संयुक्त रूप से किया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय जनजाति आयोग के सदस्य आशा लकड़ा ने विश्विद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं के साथ सीधा संवाद कर उन्हें अपने कार्यों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने आयोग के गठन व उसके कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि युवा संवाद एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें युवाओं को नीति निर्माताओं,विशेषज्ञों व अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ जुड़ने, अपने विचार व्यक्त करने और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है। इससे वे लोकतांत्र...