शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अटल ऑडिटोरियम में संवाद पॉडकास्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मानवता वेलफेयर सोसायटी सदस्यों का सहयोग रहा। पॉडकास्ट में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उक्त आयोजन डा. रागिनी श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया गया। जिसमें छात्रों ने प्रशासनिक कार्य, शिक्षा, रोजगार, सिविल सेवा तैयारी, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समस्याओं और शासन-प्रशासन के सहयोग से जुड़े अनेक विषयों पर डीएम से सीधे सवाल किए। डीएम ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और सही दिशा में परिश्रम करके वे न केवल अपना देश का भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकत...