बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा को-करिकुलर एक्टिविटीज के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय-युवा, संस्कृति और वैश्वीकरण रहा। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सरला देवी चक्रवर्ती ने किया। प्राचार्य ने कहा कि युवा का अर्थ वायु है जिसका संबंध ऊर्जा एवं गति से है। युवा देश का भविष्य एवं संस्कृति का वाहक है। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर इंदु शर्मा ने वैदिक काल में महत्वपूर्ण गृहस्थ आश्रम पर प्रकाश डाला। डॉ. सोनी मौर्य, डॉ. शिल्पी तोमर, डॉ. निशा, डॉ. अनीता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...