चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्रधिकार चाईबासा के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर न्यू फलाइट स्कूल में निशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को नशा न करने की सलाह देते हुए नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि जिंदगी को हां कहे और नशे को ना कहे का नारा लगाया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बच्चियों को गुड टच, बैड चट और ट्रोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी दी गई। नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया गया। इस शिविर में पंचायत और प्रखंड के अधिकार मित्र के अलावा श्वेता र...