देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के तमाम युवा अपनी मेहनत और संघर्ष की स्याही से कामयाबी की गाथा लिख रहे हैं। इन युवाओं ने सफलता की इबारत लिख कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है। ये युवा गुरबत में भी अपने बलबुते पर खेल से लेकर कृषि क्षेत्र और सामाजिक गतिविधियों से दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही उन्हें सफलता पाने के लिए उम्मीद की किरण भी दिखा रहे हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे की कुछ शख्सियतों से रूबरू करा रहा है। ------ क्रिकेट में परचम फहरा रहे हैं नमन डगर कितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर कुछ करने का जुनून हो तो मंजिल मिल ही जाती है। इसे साबित कर दिखाया है जिले के खुखुंदू क्षेत्र के गुलाली परसिया गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक नमन तिवारी ने। नमन की शुरू से ही क्रिकेट में रुचि है। शुरूआत में नमन...