धनबाद, जनवरी 13 -- कतरास/सिजुआ/महुदा/हरिणा, प्रतिनिधि। कतरास सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। कतरास थाना चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, राजेश स्वर्णकार, सूर्यदेव मिश्रा, बबलू बनर्जी, चितरंजन कुमार सिंह, शुभम हजारी, आनंद यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ. मधुबाला देवी, उषा पटवा, विवेक कुमार साहू, प्रकाश पटवा, रोहित राज और अजय महतो आदि उपस्थित थे। झींझी पहाड़ी में गुरुजी शिबू सोरेन की जयंती पर आयोजित 'टुसू महोत्सव-2026' का समापन हुआ। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई...