जमशेदपुर, जनवरी 7 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी में 8 जनवरी से पांच दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू होगा। श्याम कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। झारखंड के राज्यपाल ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्यभर में रक्तदान शिविर का आदेश दिया है। 12 जनवरी को रांची राजभवन स्थित बिरसा मंडप में भी रक्तदान शिविर के आयोजन होना है। इससे रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्त संग्रह कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...