आगरा, जनवरी 12 -- नगर निगम ने युवा दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़ा प्रेरणादायक आयोजन किया। नगर निगम ने रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से शहर के विभिन्न झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को वस्त्र वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयंसेवकों ने न केवल वस्त्र वितरण में सहयोग किया, बल्कि बच्चों और परिवारों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक सहभागिता के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया गया, जिससे नगर निगम की पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। आयोजन के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार का कचरा उत्पन्...