कौशाम्बी, जनवरी 13 -- सिराथू स्थित उदय श्याम इंटर कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान वक्ताओं ने बारी-बारी से युवा दिवस मनाए जाने व स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस उपलक्ष्य में एबीवीपी ने मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय के निदेशक रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि यह दिन महान समाज सुधारक, दार्शनिक और युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है। इसी उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और संगठनों द्वारा रैलियों का आयोजन किया जाता है। युवा दिवस ...