गाज़ियाबाद, जनवरी 12 -- - राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी द्वारा आयोजित समारोह में बोले क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता - जिले में जगह-जगह मनाया गया युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानंद को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दीन दयाल उपाध्याय सभागार में युवा उत्सव का आयोजन किया। परिषद के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के जेन जी के प्रेरणा स्रोत हैं। मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, मुख्य वक्ता परिषद के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता ने ...