पलामू, दिसम्बर 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला खेल शाखा स्वामी विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक बंधुता विषय पर 22 दिसंबर को मेदिनीनगर स्थित जेएस कॉलेज मे सुबह नौ बजे से पांच प्रतियोगिता का आयोजन करायेगा। पलामू जिला खेल शाखा ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के संदर्भ में जिला स्तरीय पांच प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिला खेल पदाधिकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए इक्षुक युवा-युवतिओं को 20 दिसंबर को शाम चार बजे तक जिला खेल कार्यालय मे आवेदन जमा कर सकते हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच निर्धारित किया गया है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार...