बलिया, अगस्त 21 -- बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। उपस्थित लोगों ने पूर्व पीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पार्टी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि हम पूर्व पीएम स्व. गांधी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि उन्होंने 18 साल के उम्र में युवाओं को मताधिकार दिया, युवाओं के लिए भारत में दूरसंचार क्रान्ति लाकर रोजगार का अवसर प्रदान किया एवं भारत को 21वीं सदी में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया। देश में नवोदय विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को उच्च स्तरीय निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था किया। इस मौके पर सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, विजय मिश्र, संतोष चौबे, सुशील श्रीवास्तव, उषा सिंह, सारिका जायसवाल, महाप्रसाद चौबे ...