नैनीताल, जनवरी 12 -- नैनीताल संवाददाता। युवा दिवस पर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से तल्लीताल से मालरोड होते हुए मल्लीताल तक रैली निकाली गई। वहीं डीएसबी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के आत्म-विश्वास, चरित्र निर्माण और आत्मनिर्भरता से जुड़े विचारों पर प्रकाश डाला गया। डीएसबी में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2026 के राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो रखी गई है। यह थीम युवाओं में आत्म-विश्वास, निस्वार्थ सेवा, एकता, शिक्षा, चरित्र निर्माण एवं आत्मनिर्भरता के साथ वेदांत दर्शन के व्यावहारिक प्रयोग की प्रेरणा देती है। इधर, शहर में सड़क...