रांची, अक्टूबर 3 -- रांची। बड़ा तालाब में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन करने आईं सभी पूजा समितियों का युवा दस्ता की कमेटी ने स्वागत किया। एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा, समाजसेवी परमजीत सिंह टिंकू, रवि कुमार पिंकू और श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि युवा दस्ता के 529 सदस्यों ने 27 सितंबर से 3 अक्तूबर तक सेवा कार्य किया। 147 बिछड़े हुए बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके परिवार से मिलाने का काम किया। इस दौरान कैलाश केसरी, गोपाल पारीस, पीयूष आनंद, ज्योति शंकर साहु, डॉ एके लाल, राधे सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...