रांची, सितम्बर 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। युवा दस्ता की ओर से दुर्गा पूजा पर पंडाल समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर भीड़ नियंत्रण, खोया-पाया एवं अवांछित तत्वों पर नजर रखने का काम किया जा रहा है। संगठन के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि दर्जनों युवा कार्यकर्ता के साथ क्षेत्रीय प्रभारी, प्रभारी एवं पदधारी पूजा पंडाल परिसर में सहयोग को लेकर योगदान दे रहे हैं। दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी होने पर सहयोग पहुंचा रहे हैं। भीड़ में अपनों से बिछड़ गए बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं को उनके परिवार के सदस्यों तक पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...