नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर सोमवार को आंशिक 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण ऑस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए। इससे ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाजों की बढ़ती सूची में एक और नाम जुड़ गया। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी से पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, लान्स मौरिस और ब्रॉडी काउच भी चोटिल होने के कारण चयन की दौड़ से बाहर हैं। दोनों देशों की ए टीम के बीच श्रृंखला 30 सितंबर से शुरू होगी। विडलर ने पेशेवर क्रिकेट में पिछला मुकाबला मार्च में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड 2024-25 के फाइनल के रूप में खेला था और तब उन्होंने अपनी टीम की हार के दौरान पांच विकेट चटकाए थे। क्वींसलैंड के हाई परफोर्मेंस महाप्रबंधक जो डावेस ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' को बताया, ''कैलम को ट्रेनिंग के दौरान पीठ में दर्द हुआ और उन्होंने ...