बोकारो, जुलाई 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्लस टू हाईस्कूल बरमसिया व उच्च विद्यालय बरदा चंदनकियारी में तम्बाकू के दुष्प्रभाव व तम्बाकू उद्योग के आकर्षण के पीछे का खतरनाक सच के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया। साथ ही सभी को तम्बाकू छोड़ने के परामर्शी सेवा के साथ साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला परामर्शी मो असलम ने बच्चों को बताया कि ज्यादा तर युवाओं के द्वारा तम्बाकू की शुरूआत अपने साथी के सहयोग या कहने पर करता हैं। झारखण्ड में यह स्थिति 100 में कम से कम 5 बच्चें है जो 13 से 15 आयुवर्ग के हैं, जो कही न कही कक्षा 7 से 10 के बच्चे होते हैं। ऐसे बच्चों को हमें तम्बाकू के उपयोग से...